23 साल के नीतीश राणा आईपीएल -10 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. वो 6 मैचों में 255 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा का है. राणा ने 6 मैचों में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. 20 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 34 बॉल पर 62* रन की इनिंग खेली और टीम को 199 रन का टारगेट चेज करते हुए जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी लगाए.
विराट की तरह नंबर तीन पर हिट नीतीश राणा नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. विराट कोहली की ही तरह नीतीश राणा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए हिट है. अम्बाती रायुडू के चोटिल होने के बाद से मुंबई के लिए नंबर तीन पर नीतीश राणा ने अपना दावा मजबूत कर लिया है जिसके कारण मुंबई इंडियंस पिछले कुछ मैचों में बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर रहा है. आईपीएल-10 के बाद टीम इंडिया को 1 जून से चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना है. इस वनडे टूर्नामेंट के लिए राणा सिलेक्टर्स की पसंद बन सकते हैं.
आईपीएल-10 में नीतीश राणा की परफॉर्मेंस
बनाम | रन | बॉल | 4s | 6s |
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट | 34 | 28 | 1 | 2 |
कोलकाता नाइटराइडर्स | 50 | 29 | 5 | 3 |
सनराइजर्स हैदराबाद | 45 | 36 | 3 | 2 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 11 | 16 | 1 | 0 |
गुजरात लायंस | 53 | 36 | 4 | 2 |
किंग्स इलेवन पंजाब | 62* | 34 | 0 | 7 |
गंभीर की सलाह ने बदल दिया नीतीश का खेल नीतीश राणा को पिछले रणजी सीजन में टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद गौतम गंभीर की सलाह ने उनके खेल को बदल दिया. नीतीश के अनुसार, ‘दिल्ली रणजी टीम से बाहर होने के बाद मैं मेंटली काफी डिस्टर्ब था. खेल को एन्जॉय नहीं कर पा रहा था. तब मैंने काफी देर तक गौतम भइया (गंभीर) से बात की. उन्होंने मुझे समझाया और क्या दिक्कत थी ये भी बताया. वो मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं. हम दोनों 10-12 साल तक एक ही क्लब से क्रिकेट खेल चुके हैं.’
सचिन-जयवर्धने ने दिए टिप्स नीतीश के अनुसार, ‘माहौल बदलने से काफी कुछ ठीक हो गया. जब मैं आईपीएल के लिए मुंबई आया तो कैम्प में सचिन सर, महेला जयवर्धने और रोहित भाई (रोहित शर्मा) जैसे बड़े नाम थे. सचिन और महेला सर ने भी मुझे वही सलाह दी जो गंभीर ने दी थी. मैंने उनकी हर बात पर अमल करने की कोशिश की और उस के हिसाब से खेला. किस्मत से ये मेरे लिए काम कर गया.’