विराट कोहली की हो रही आलोचना के बीच भड़क गया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, सबकी बोलती कर दी बंद

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सुनहरा अवसर था, लेकिन भारतीय टीम ने मायूस किया और खिताब न्यूजीलैंड ने जीत लिया। फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर सवाल उठने लगे कि वो इस आइसीसी खिताब को नहीं जीत पाए। विराट कोहली की कप्तानी के बारे में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कई तरह की बातें की और उनकी जमकर आलोचना भी की। विराट कोहली की हो रही आलोचना के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल उनके सपोर्ट में आकर खड़े हो गए हैं।

कामरान अकमल ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, महेंद्र सिंह धौनी के बाद विराट कोहली भारत के सबसे बेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल खेला और इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला, लेकिन इसमें टीम इंडिया को हार मिली पर इसमें विराट कोहली की क्या गलती थी। भारत पिछले पांच साल से टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम है। उनकी उपलब्धि देखिए, उनकी सर्विस देखिए, उनकी कप्तानी कमाल की है और इसमें तो कोई शक ही नहीं है। वो एक अद्भुत खिलाड़ी है और जिस तरह से उन्होंने खुद को तैयार किया है वह अभूतपूर्व है।

 

कामरान अकमल ने कहा कि, वो एक अद्भुत खिलाड़ी, अद्भुत कप्तान हैं और कोई भी गारंटी नहीं दे सकता है कि अगर भारत कप्तान बदलता है, तो वे आइसीसी टूर्नामेंट जीतेंगे। ये भाग्य की बात है। उंगली उठाना आसान है, खासकर जिन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिन लोगों ने कभी एक गली टीम का नेतृत्व नहीं किया है, वो अब कोहली और भारत को अपना कप्तान बदलने की सलाह दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी किसी चीज से प्रभावित होंगे। वो मानसिक रूप से मजबूत हैं, एक बड़े परफार्मर हैं और कोई उसके करीब नहीं आता। तीनों प्रारूपों में इतने शतक और औसत 50 से ज्यादा वो सच मे गजब के हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com