रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हाल ही में कंधे की चोट से उबरने के बाद लोगों ने उन्हें अनेकों सुझाव दिए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, जैसे अब तक वह खेलते आए हैं।
देखें फोटो: इंटरव्यू के समय विराट कोहली का ध्यान सवालों पर कम इस लड़की पर ज्यादा था…

मंगलवार रात सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के एक मैच में कोहली (64) और क्रिस गेल (77) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बैंग्लोर ने गुजरात लायंस को 21 रनों से हरा दिया।
कोहली ने कहा, “मेरा कंधा ठीक है। जीत हासिल कर दो अंक पाकर खुश हूं। लोगों ने मुझे एक-एक रन लेते हुए खेलने की सलाह दी थी, लेकिन मैं जैसा खेलता आया हूं, वैसा ही खेला। अपने खेलने के तरीके में बदलाव नहीं किया।”कप्तान कोहली ने कहा, “गेल ने अवसर का बेहतरीन रूप से फायदा उठाया। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही मैं इस तरह की पारी खेल पाया। मुझे लगता है कि हमने अपने तय किए गए लक्ष्य से 30 रन अधिक बनाए। पवन नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी इन क्षमताओं पर अधिक लोग भरोसा नहीं करते। चहल ने बिना डरे अद्भुत प्रदर्शन किया। वह हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं, जो उनकी काफी अच्छी बात है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features