विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, टेस्ट में उन्हें अपना बेस्ट शतक कौन सा लगता है और क्यों

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, टेस्ट में उन्हें अपना बेस्ट शतक कौन सा लगता है और क्यों

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली 141 रन की पारी को अपने टेस्ट शतकों में बेस्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में टीम को उस मैच से विश्वास मिला और इसके बाद टीम इंडिया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी।  बता दें कि इस टेस्ट में टीम इंडिया 364 रन का पीछा कर रही थी, लेकिन 315 रन पर ऑलआउट होकर मुकाबला 48 रन से गंवा बैठी। विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, टेस्ट में उन्हें अपना बेस्ट शतक कौन सा लगता है और क्यों

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ‘टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबतें

कोहली ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कहा, ‘ मेरे ख्याल से बदलाव के नजरिए से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में लगाया शतक मेरे लिए विशेष है। मैं हमेशा उस मैच को याद रखता हूं। हम मैच जीतने के बेहद करीब थे।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे दिल में ख्याल आया कि अपनी टीम से बात करने की जरुरत है। मैंने चौथे दिन के बाद टीम बस में खिलाड़ियों से बातें की। तब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित नहीं की थी। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि अगले दिन ऑस्ट्रेलिया जो भी लक्ष्य हमें देगी, हम उसका पीछा करेंगे ताकि जीत दर्ज कर सके।’ 

एडिलेड टेस्ट में चोटिल महेंद्र सिंह धोनी की जगह कप्तानी संभाल रहे कोहली ने कहा कि उन्होंने सीधे पूछा, अगर किसी खिलाड़ी को कोई झिझक हो या फिर सवाल करना हो तो तुरंत ही बोले। बकौल कोहली, ‘किसी ने कुछ नहीं कहा। फिर मैंने उन्हें कहा कि अपने रूम में इस विचार के साथ जाए कि कल लक्ष्य के लिए मैदान में जाना है।’ 

29 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘पांचवें दिन हम आए तो लगा कि मैच जीत सकते हैं। मैं संतुष्ट था कि मैच जीत सकते हैं। नहीं जीत पाने का मलाल जरूर था, लेकिन हमने जो एक टीम के रूप में किया, उससे काफी विश्वास मिला और यह भरोसा हुआ कि विश्व की किसी भी टीम को चुनौती देकर उसे हरा सकते हैं। हम इसी विश्वास के साथ आगे बढ़े और अब हम इस मुकाम पर हैं।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com