विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ भारत लौटे, मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत वापस लौट आए हैं। कोहली ऐसे समय स्वदेश आए हैं जब अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भी भारत दौरे पर हैं। कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे और इस सीरीज के बाद वह लंदन लौट गए थे।
कोहली के अचानक भारत आने पर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मेसी से मुलाकात कर सकते हैं। मेसी शुक्रवार की देर रात कोलकाता पहुंचे और वह 14 दिसंबर को मुंबई आएंगे जहां मेसी वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे। फैंस के बीच इस बात की चर्चा है कि इस दौरान ही मेसी और कोहली की मुलाकात हो सकती है।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाया था दम
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दम दिखाया था। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। तीन मैचों की सीरीज में कोहली ने 302 रन बनाए जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। यह पहली बार है जब कोहली ने किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (तीन या उससे कम मैच) में 300 से ज्यादा रन बनाए। इस प्रदर्शन के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या अब 84 हो गई है। इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली अब केवल वनडे प्रारूप में ही भारत के लिए खेल रहे हैं।
कोलकाता में मेसी के फैंस का हंगामा
मेसी G.O.A.T दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं। आज वह कोलकाता पहुंचे और सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। लैप ऑफ ऑनर के बाद वह स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया। मेसी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। सबसे बड़ी बात कि उन्होंने टिकट के लिए भारी कीमत भी चुकाई थी। ऐसे में उनके जल्दी स्टेडियम से जाने से फैंस भड़क गए। मेसी शनिवार को हैदराबाद में एक एग्जीबिशन मैच में भी हिस्सा लेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features