भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम ने बीसीसीआई को मुख्य कोच के चुनाव से संबंधित मामले में सुझाव दे दिए हैं. वर्तमान में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया शुक्रवार को तीसरा वनडे खेलेगी.
कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैं किसी एक चीज पर कुछ कह नहीं सकता और न ही विस्तार से कुछ बता सकता हूं. एक टीम के तौर पर हमने बीसीसीआई को मुख्य कोच के लिए सुझाव दिए हैं और वह भी पूछे जाने पर. हम एक टीम होकर सुझाव देते हैं.’
मुख्य कोच के लिए दिए गए सुझाव के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘मुख्य कोच के चुनाव के लिए प्रक्रिया जारी है और हमारा पूरा ध्यान अभी इस सीरीज पर है. कोच के चुनाव का काम बीसीसीआई का है और उनके नियंत्रण में ही है.’
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इससपे पहले कहा था कि अगर बीसीसीआई नए कोच के चयन पर उनके विचार जानना चाहेगी, तभी वह इस पर अपनी राय देंगे. रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं और कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह कोच पद के लिए उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.