इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए कानपुर पहुंच गई है। टीम इंडिया के लिए होटल में खाने का खास इंतजाम किया गया है और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए मेन्यू डिसाइड किया गया है।
इंग्लैंड व भारत की टीमें कानपुर के लैंडमार्क होटल में ठहरी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच 26 जनवरी को सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 केक काटकर ग्रीनपार्क में होने वाले पहले टी-20 मैच का जश्न मानाएंगे। ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर में 20-20 डिशेज परोसी जाएंगी।
किसको कौन सी डिश:
कोहली- मोरक्कन स्पाइस्ड चिकन
धोनी- चिकन बटर मसाला
युवराज सिंह- कढ़ी-चावल, गोभी के पराठे
रैना- कबाब पराठा-बिरयानी
अश्विन- पाश्ता
इंग्लैंड के कप्तान इओन मोर्गन- इटालियन कुजीन, चॉकलेट चिप्स और सैंडविच
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव
लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हार्दिक पांड्या व इंग्लैंड क्रिकेट टीम।
युवराज सिंह को लेकर प्रशंसकों में खास उत्साह रहा। उन्होंने भी बस से निकलकर अपने फैंस की तरफ हाथ हिलाया।
हार्दिक पांड्या टीम बस की तरफ जाते हुए।
पूर्व कप्तान व टीम इंडिया के प्रमुख कोच अनिल कुंबले।
युवराज ने तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया और दूसरे वनडे में 150 रनों की पारी खेली।
युवराज की फोटो लेने की प्रशंसकों में होड़ लगी रही।
कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में टीम इंडिया एक टी20 मैच खेलेगी।