विवाह पंचमी पर करें भगवान श्रीराम के इन नामों का जप

सनातन शास्त्रों के अनुसार त्रेता युग में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसलिए हर साल इसी तिथि पर विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन राम जी और माता सीता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही दान करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

हर साल मार्गशीष माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं। इनमें विवाह पंचमी (Vivah panchami) का पर्व भी शामिल है। इस त्योहार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और मां सीता का विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मार्गशीर्ष माह में विवाह पंचमी 06 दिसंबर (Vivah Panchami 2024 Kab Hai) को मनाई जाएगी। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में राम विवाह का विस्तार से वर्णन किया है। इस दिन भगवान श्रीराम के 108 नामों का जप करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।

विवाह पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त (Vivah panchami 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 05 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और वहीं अगले दिन यानी 06 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। ऐसे में 06 दिसंबर (Vivah Panchami Kab Hai) को विवाह पंचमी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्रीराम और मां सीता की शादी की वर्षगाँठ मनाया जाता है।

भगवान श्रीराम के 108 नाम

ॐ परस्मै ब्रह्मने नम:
ॐ सर्वदेवात्मकाय नमः
ॐ परमात्मने नम:
ॐ सर्वावगुनवर्जिताया नम:
ॐ विभिषनप्रतिश्थात्रे नम:
ॐ जरामरनवर्जिताया नम:
ॐ यज्वने नम:
ॐ सर्वयज्ञाधिपाया नम:
ॐ धनुर्धराया नम:
ॐ पितवाससे नम:
ॐ शुउराया नम:
ॐ सुंदराया नम:
ॐ हरये नम:
ॐ सर्वतिइर्थमयाया नम:
ॐ जितवाराशये नम:
ॐ राम सेतुक्रूते नम:
ॐ महादेवादिपुउजिताया नम:
ॐ मायामानुश्हा चरित्राया नम:
ॐ धिइरोत्तगुनोत्तमाया नम:
ॐ अनंतगुना गम्भिइराया नम:
ॐ राघवाया नम:
ॐ पुउर्वभाश्हिने नम:
ॐ मितभाश्हिने नम:
ॐ स्मितवक्त्राया नम:
ॐ पुरान पुरुशोत्तमाया नम:
ॐ अयासाराया नम:
ॐ पुंयोदयाया नम:
ॐ महापुरुष्हाय नम:
ॐ परमपुरुष्हाय नम:
ॐ आदिपुरुष्हाय नम:
ॐ स्म्रैता सर्वाघा नाशनाया नम:
ॐ सर्वपुंयाधिका फलाया नम:
ॐ सुग्रिइवेप्सिता राज्यदाया नम:
ॐ सर्वदेवात्मकाया परस्मै नम:
ॐ पाराया नम:
ॐ पारगाया नम:
ॐ परेशाया नम:
ॐ परात्पराया नम:
ॐ पराकाशाया नम:
ॐ परस्मै धाम्ने नम:
ॐ परस्मै ज्योतिश्हे नम:
ॐ सच्चिदानंद विग्रिहाया नम:
ॐ महोदराया नम:
ॐ महा योगिने नम:
ॐ मुनिसंसुतसंस्तुतया नम:
ॐ ब्रह्मंयाया नम:
ॐ सौम्याय नम:
ॐ सर्वदेवस्तुताय नम:
ॐ महाभुजाय नम:
ॐ महादेवाय नम:
ॐ राम मायामारिइचहंत्रे नम:
ॐ राम मृतवानर्जीवनया नम:
ॐ सर्वदेवादि देवाय नम:
ॐ सुमित्रापुत्र सेविताया नम:
ॐ राम जयंतत्रनवरदया नम:
ॐ चित्रकुउता समाश्रयाया नम:
ॐ राम राक्षवानरा संगथिने नम:
ॐ राम जगद्गुरवे नम:
ॐ राम जितामित्राय नम:
ॐ राम जितक्रोधाय नम:
ॐ राम जितेंद्रियाया नम:
ॐ वरप्रदाय नम:
ॐ पित्रै भक्ताया नम:
ॐ अहल्या शाप शमनाय नम:
ॐ दंदकारंय पुण्यक्रिते नम:
ॐ धंविने नम:
ॐ त्रिलोकरक्षकाया नम:
ॐ पुंयचारित्रकिइर्तनाया नमः
ॐ त्रिलोकात्मने नमः
ॐ त्रिविक्रमाय नमः
ॐ वेदांतसाराय नमः
ॐ तातकांतकाय नमः
ॐ जामद्ग्ंया महादर्पदालनाय नमः
ॐ दशग्रिइवा शिरोहराया नमः
ॐ सप्तताला प्रभेत्त्रे नमः
ॐ हरकोदांद खान्दनाय नमः
ॐ विभीषना परित्रात्रे नमः
ॐ विराधवाधपन दिताया नमः
ॐ खरध्वा.सिने नमः
ॐ कौसलेयाय नमः
ॐ सदाहनुमदाश्रिताय नमः
ॐ व्रतधाराय नमः
ॐ सत्यव्रताय नमः
ॐ सत्यविक्रमाय नमः
ॐ सत्यवाचे नमः
ॐ वाग्मिने नमः
ॐ वालिप्रमाथानाया नमः
ॐ शरणात्राण तत्पराया नमः
ॐ दांताय नमः
ॐ विश्वमित्रप्रियाय नमः
ॐ जनार्दनाय नमः
ॐ जितामित्राय नमः
ॐ जैत्राय नमः
ॐ जानकिइवल्लभाय नमः
ॐ रघुपुंगवाय नमः
ॐ त्रिगुनात्मकाया नमः
ॐ त्रिमुर्तये नमः
ॐ दुउश्हना त्रिशिरो हंत्रे नमः
ॐ भवरोगस्या भेश्हजाया नमः
ॐ वेदात्मने नमः
ॐ राजीवलोचनाय नमः
ॐ राम शाश्वताया नमः
ॐ राम चंद्राय नमः
ॐ राम भद्राया नमः
ॐ राम रामाय नमः
ॐ सर्वदेवस्तुत नमः
ॐ महाभाग नमः
ॐ मायामारीचहन्ता नमः

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com