भारत के पंजाब राज्य की 24 वर्षीय खुशबीर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर की पैदल चाल में भाग लेते हुए 42वा स्थान प्राप्त किया. एक घंटे, 36 मिनट और 41 सेकंड का समय लिया, जो कि उनके इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय से दो मिनट से भी अधिक है. इस स्पर्धा में 52 महिलाओ ने भाग लिया था जिसमे वो 42 वे स्थान पर रही.
इस चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जुयायु वांग ने जीता ,मैक्सिको की मारिया गोंजालेज ने रजत और इटली की अंतोनेला पामिसानो ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
ये भी पढ़े : #विश्व एथलेटिक्स: सबसे ऊंची कूद लगाकर विश्व चैम्पियन बने मुताज
खुशबीर ने शुरुआत अच्छी की थी पर वो धीरे धीरे अपनी चाल को कम करती गई एक समय वो 5 किमी के बाद 15वें स्थान पर थीं लेकिन 15 किमी के बाद 39वें स्थान पर चली गईं. खुशबीर तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहीं थीं. वह 2015 में बीजिंग में 37वें और 2013 में मॉस्को में 38वें स्थान पर रहीं थीं. रियो ओलंपिक में वह 54वें स्थान पर रही थीं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features