
उसके बाद करीब छह घंटे तक यह टापिक ट्रेंड करता रहा। इस ट्वीट को 124 लोगों ने रीट्विट किया। पार्टी समर्थकों ने जमकर दोनों के खिलाफ खूब ट्विट किया। आप पंजाब ने ट्वीट किया कि कैप्टन को जिताने के लिए अकाली दल ने कमजोर प्रत्याशी जनरल जेजे सिंह का चुनाव में खड़ा किया है।
आप की समर्थक आरती ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तां पहलां ही किहा कैप्टन ते बादल रल मिल के चुनाव लड़ रहे ने। जितेंद्र पाल खन्ना ने ट्विट किया कि कैप्टन बादल भाई-भाई/ पंजाब बेंच के खाई-मलाई।
52 शक्तिपीठों में एक मंदिर ऐसा, जहां काफी देर रुके थे गुरु गोबिंद सिंह
उसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें कहा कि पंजाब के लोग केजरीवाल की वास्तविकता देख चुके हैं, जो दिल्ली की तरह पंजाब में भी अराजकता फैला देंगे।कांग्रेस के समर्थन में पंजाब दा कैप्टन के अकाउंट से केजरीवाल और कुमार विश्वास की फोटो अपलोड के साथ ट्वीट किया गया कि अब केजरीवाल की आंखों में डा. कुमार विश्वास खटकने लगे हैं।
हालांकि इस ट्वीट को सिर्फ 13 लोगों ने रीट्वीट किया। कैप्टन अमरिंदर ने बादल सरकार के खिलाफ ट्वीट किया कि 18-35 साल की 76 प्रतिशत आबादी नशे की आदी है। इस ट्वीट को 102 लोगों ने रीट्वीट किया और 103 लोगों ने लाइक।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features