‘वीआईपी-2’ में धनुष व मेरा हम दोनों का टकराव होगा दिलचस्प: काजोल

फिल्म ‘वैलेयिल्ला पट्टाथारी-2’ यानी ‘वीआईपी-2’ से करीब दो दशक बाद तमिल फिल्म उद्योग में वापसी कर रहीं अभिनेत्री काजोल का कहना है कि फिल्म में उनका और धनुष दोनों का ही दमदार किरदार है। तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म वीआईपी (2014) के सीक्वल में अभिनेत्री वसुंधरा नाम की एक तेज-तर्रार महिला उद्यमी के रूप में नजर आएंगी। 'वीआईपी-2' में धनुष व मेरा हम दोनों का टकराव होगा दिलचस्प: काजोल

निर्माताओं द्वारा 23 जुलाई को जारी एक वीडियो में अपने किरदार के बारे में काजोल ने बताया, “वसुंधरा मानसिक रूप से एक मजबूत महिला है और रघुवन भी ऐसा ही है। दोनों बहुत दमदार किरदार हैं और जिस चीज के पक्ष में वे खड़े हैं, उसके बारे में दोनों स्पष्ट होते हैं।”

इमरान हाशमी की हिरोइन ‘ईशा गुप्ता’ का अभी-अभी वायरल हुआ सबसे हॉट बिकिनी शूट…देखें #Video

उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों के बीच के टकराव को देखना दिलचस्प होगा।”

सौंदर्य रजनीकांत निर्देशित फिल्म की पटकथा और संवाद धनुष ने लिखे हैं। 

धनुष के साथ काम करने के बारे में फिल्म ‘गुप्त’ की अभिनेत्री ने बताया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं और उन्होंने शानदार पटकथा तथा संवाद लिखे हैं। उनके साथ काम करके अच्छा लगा। 

अभी अभी: अनुष्का शर्मा ने किया बड़ा खुलासा- करीना कपूर की वजह से बॉलीवुड में हुई एंट्री…

सौंदर्य को कुशल निर्देशक बताते हुए काजोल ने कहा कि फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है। 

कलाइपुली एस. थानु निर्देशित फिल्म में अमाला पॉल, विवेक और समुथिरकानी जैसे कलाकार भी हैं, जो फिल्म के पहले भाग में भी थे।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com