अगर आपको घूमने-फिरने का बहुत शौक है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो जगह पूरी दुनिया में साफ़ सफाई के लिए मशहूर है, जी हम बात कर रहे है सिक्किम की राजधानी गैंगटॉक की, ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहाँ पर हर साल भारी मात्रा में कई टूरिस्ट आते है, ये जगह अपनी सफाई के साथ-साथ और भी बहुत सी चीजों के लिए जानी जाती है, आइए जानते है इसके बारे में कुछ और बातें.
केरल जाकर जरुर एन्जॉय करे विंटर वेकेशन, ये हैं खासियत
गंगटोक में कई सौ साल पुरानी वर्ल्ड फेमस मोनेस्ट्रीज मौजूद है. इसके अलावा बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सेंटर भी मौजूद है. जिसे देखने और यहां से बौद्ध धर्म सीखने के लिए दुनिया भर से लोग आते है, गंगटोक में हिमालयन जूलॉजिकल पार्क भी है जहाँ जाकर आप पूरी तरह से वाइल्ड लाइफ का आनंद ले सकते है, यहाँ जाकर आपको शांति और सुकून तो मिलेगा ही साथ ही आपको पूरी तरह से पोल्यूशन फ्री माहौल भी मिलेगा,
गंगटोक चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है, यहाँ पर घूमने के लिए आप याक की मजेदार सवारी कर सकते है. इसके अलावा आप यहाँ पर मौजूद नाथुला पासयह से आप चाइना को भी देख सकते है
गंगटोक अपने खाने के लिए भी जाना जाता है, यहाँ के खाने का स्वाद बहुत ही बेहतरीन होता है और आप यहाँ पर अलग अलग व्यंजनों का मजा ले सकते है, इसके अलावा गंगटोक में टेस्ट ऑफ तिब्ब्त, चॉपस्टिक्स, रोल हाउस आदि भी देख सकते है.