जो मौलाना अपनी नाजायज इच्छा को पूरा करने के लिए ट्रिपल तलाक जैसे कानून बनाते है वहीँ मौलाना साहब जमकर कर रहे है आइयाशी इस्लाम में औरतों को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन का एक जरिया मात्र माना जाता है,और इस बात का जीता जागता उदहारण है तीन तलाक जैसे कानून जो शरियत में इस्लाम के द्वारा आते है| तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर विरोध जताया है|यह भी पढ़े: मोदी पर जूता फ़ेके जाने की यह वायरल विडियो, पुरे देश में हडकंप मचा के रख दिया, देखें विडियो
हलफनामे में केंद्र ने कहा था कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के साथ लैंगिग भेदभाव करता है| हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि पर्सनल लॉ के आधार पर किसी को संवैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता|
इस धर्मगुरु मौलाना ने डांसर के साथ न केवल की अश्लीलता बल्कि उसके साथ कर दिया ये गंदा काम भी
जरा वीडियो में मौजूद मोलवी साहब के डांस पर गौर करिए| ये जनाब डांस करने या कहिये इस अश्लील डांस को करने में इतने मशरूफ़ हैं की ये डांस करने वाली लड़की के साथ हर हद पार किये जा रहे हैं| मौलवी साब का ये वीडियो देखकर आपको भी बड़ा झटका लग सकता है कि कैसे बात-बात पर लड़कियों के कपड़ो और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाने वाले ये जनाब सब कुछ भूलकर ये नंगा नाच किये जा रहे हैंl