इसमें अब कोई शक नहीं रह गया हैं की अपनी चमक से सभी को चकाचौंध कर देने वाली फ़िल्मी दुनिया के साथ एक काला अध्याय भी जुड़ा हैं ! फ़िल्मी दुनिया या मायानगरी के नाम से विख्यात भारत के महानगर मुम्बई में कई लोग हर रोज इस चमक धमक वाली फ़िल्मी दुनिया से प्रभावित होकर इसमें किस्मत आजमाने जाते हैं लेकिन कुछ लोग ही अपनी मंजिल को पाते हैं |
जैसा की आपको पता भी होगा फ़िल्मी दुनिया जितनी बाहर से अपनी चमक धमक दिखाती हैं उसके एक हिस्से में उतना की कालापन भी हैं ! कुछ लोगो ने इस फ़िल्मी दुनिया की तुलना चाँद से की हैं यह चाँद जितनी खुबसुरत हैं लेकिन इसमें भी काले धब्बे हैं जैसे कास्टिंग काउच |
आपको पता भी हैं कई बड़े सितारों ने इसको स्वीकार किया हैं की वह भी इस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं ! कुछ ने इसका सामना किया तो कई इस पर चुप्पी साधकर बैठ गये , कई सितारों ने बड़ी बेबाकी से अपने साथ हुए इस कास्टिंग काउच का सच दुनिया को बताया | फिल्म तनु वेड्स मनु मेंकाम करने वाली इस बड़ी अभिनेत्री के एक ब्यान ने फ़िल्मी दुनिया में हलचल मचा दी उसनके अनुसार फिल्म के ऑडिशन के समय उन्होंने भी इस कास्टिंग काउच का सामना किया
अभिनेत्री कंगना रानौत अभिनीत फिल्म तनु वेड्स मनु में उनके दोस्त का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक ऐसा राज उजागर किया जिसको जान सभी के होश उड़ गये उन्होंने बताया की फिल्म में काम को लेकर हुए ऑडिशन में उनसे सवाल किया गया की आप क्या कर सकती हैं , इसके उत्तर में स्वरा ने कहा में जो उनको आता हैं वह सब कर सकती हैं , फिर उन पर सवाल दागा गया की और क्या कर सकती हैं ?
https://youtu.be/43DlWoXOW3I
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features