देश भर में रेप और महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं आये दिन हमे समाज का असली चेहरा दिखा जाती है, लेकिन इतना सब होने के बावजूद न तो हम सामाजिक तौर पर, न ही व्यक्तिगत तौर पर खुद की मानसिकता बदलने को तैयार हैं। जब भी हम ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं तो कुछ दिनों तक तो इसपर बहस करते हैं, लड़कियों को क्या करें क्या न करें बताते हैं और फिर मामला ठंडे बस्ते में रख कर भूल जाते हैं| इतना सब होने के बाद भी कोई भी इस ओर ध्यान भी नहीं देना चाहता कि समाज और इंसान की बदलती मानसिकता को पटरी पर कैसे लाया जाए। बात यहीं ख़त्म नहीं होती| रेप और औरतों के साथ होती इन घटनाओं में अगर बाबाओं का नाम जुड़ जाये तो फिर तो मानो इंसानियत से भरोसा ही उठ जाता है| ऐसी ही कुछ कहानी है वीडियो में दिखने वाली इस लड़की की| वीडियो में देखिये कैसे ये बाबा इलाज़ के नाम पर भोली भाली औरतों के साथ…

वीडियो में दिखने वाले बाबा औरतों की समस्या के समाधान के नाम पर उनके साथ करता था ये अश्लील काम और पकड़े जाने के बाद…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features