
कप्तान बनने के बाद भावुक हुए कोहली, बोले-धोनी ने कई बार बचाया करियर
वेबसाइट एमिरेट्स 247 डॉट कॉम ने अपने ट्वीट में लिखा, “विराट कोहली ने भारत के सीमित ओवरों के नए कप्तान के रूप में धोनी की जगह ली है।” इस ट्वीट के साथ अटैच फोटो में बड़ी गड़बड़ी हुई। साइट ने धोनी की उनकी बायोपिक के हीरो सुशांत सिंह राजपूत का फोटो ट्वीट कर दिया। हालांकि बाद में वो ट्वीट डिलीट कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है यह दिग्गज खिलाड़ी
लेकिन इस बीच वेबसाइट का मजाक उड़ाने के फेर में वीरेंद्र सहवाग भी एक गलती कर बैठे। उन्होंने एमिरेट्स 24/7 को एमिरेट्स एयरलाइन्स समझकर ट्वीट कर दिया। फिर क्या था वह भी निशाने पर आ गए और कुछ लोगों ने उनका भी मजाक उड़ा दिया।
सहवाग के इस ट्वीट के बाद एमिरेट्स एयरलाइन्स ने सहवाग का असली फोटो ट्वीट करके चुटकी लेते हुए लिखा, “सहवाग, घबराने की जरूरत नहीं, हमें आपका बैक मिल गया है, और हम आपके साथ अगली उड़ान के लिए तैयार हैं।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features