वीवो का V5 प्लस भारत में लॉन्च, फ्रंट में लगे हैं दो कैमरे

वीवो ने भारत में अपना शानदार 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में कई सारी खासियतें हैं, जिनमें से एक इसके फ्रंट में लगे दो शानदार कैमरे हैं। 

24 जनवरी से इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। वहीं 1 फरवरी को फोन की पहली सेल होगी। 

वीवो का V5 प्लस भारत में लॉन्च, फ्रंट में लगे हैं दो कैमरे

 वॉट्सऐप यूज करने वालों के सबसे बड़ी खबर

वीवो वी5 की खासियत इसके फ्रंट में लगे 2 कैमरे हैं। जिनमें से एक कैमरा 20MP का है और दूसरा 8MP का है। इसके अलावा पीछे लगा कैमरा भी 16MP का है। 

 फीचर्स
डिस्प्ले- 5.5 इंच
कैमरा – 20MP/16MP/8MP
रैम -4GB
प्रोसेसर -2GHz Octa Core Snapdragon Processor
मेमोरी -64GB
बैटरी – 3160mAh

 कंपनी ने फोन की कीमत 27,980 रुपये रखी है। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com