वीवो जल्द लेकर आ रहा 5G स्मार्टफोन

Vivo V40 Lite 5G पर वीवो कथित तौर पर काम कर कर रहा है। इस फोन को वी30 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसे ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन और कई दूसरी साइट्स पर देखा गया हैं। जहां से इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिलती है। फोन को इसी साल मई या जून में पेश किए जाने की उम्मीद है।

2024 की शुरुआत में वीवो ने अपनी V30 सीरीज के तहत Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro 5G अलग-अलग मार्केट में लॉन्च किए थे। वहीं, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारत में 2 मई को वह Vivo V30e को अनाउंस करने वाली है। हालांकि अब ब्रांड के एक और नए फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी ने Vivo V40 सीरीज पर भी काम करना शुरू कर दिया है। अब इसी के तहत Vivo V40 Lite की जानकारी आई है।

Vivo V40 Lite सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट
Vivo V40 Lite को V2341 मॉडल नंबर के साथ ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर देखा गया है। यहां से पता चलता है कि फोन में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाएगा। कुछ ही दिन पहले इस फोन को इसी मॉडल नंबर के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशन फॉरम (GCF) पर देखा गया था।

इन दोनों सर्टिफिकेशन के आधार पर कन्फर्म है कि फोन 5G होगा। वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन n1 / n2 / n3 / n5 / n8 / n20 / n28 / n38 / n40 / n41 / n66 / n77 / n78 5G बैंड के साथ आएगा।

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन?
Vivo V40 Lite इसी साल मई या जून में पेश किया जा सकता है। इसको वी 30 लाइट के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। फोन को पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है और फिर इसके बाद इसकी एंट्री भारत में होगी।

Vivo V30 Lite के स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जाती है।
  • फोन में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8 GB / 12 GB LPDDR4x रैम और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।
  • इसमें 44w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।
  • फोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर 64MP (OIS) का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

 

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com