वेट लॉस के लिए अपनी रेगुलर चाय के बजाए डंडेलियन टी का करें सेवन..
शरीर का बढ़ता कई गंभीर रोगों को न्योता है। डायबिटीज, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग आदि के यह प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है। स्वस्थ और बीमारी मुक्त रहने के लिए वजन कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल हम देख रहे हैं कि लोग इन दिनों बहुत अधिक जंक फूड्स का सेवन करते हैं और शारीरिक गतिविधियां बहुत कम करते हैं, जिसके कारण लोगों में वजन और चर्बी बढ़ने की समस्या काफी देखने को मिल रही है। इसका सबसे अधिक असर पेट और चेहरे के आसपास देखने को मिलता है। लोगों पेट निकल आता है और गाल फूलने लगते हैं। लोग वजन कम करने, साथ ही फिट और टोंड बॉडी पाने के लिए बाजार में मौजूद दवाओं और सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं, जो कि कुछ खास लाभकारी साबित नहीं होते हैं। क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें तो कोई भी सप्लीमेंट आपके लिए तब तक काम नहीं कर सकता है, जब तक कि आप अपने खानपान और जीवनशैली की आदतों में सुधार नहीं करते हैं। अगर आप संतुलित आहार के साथ दिन में 30 मिनट कुछ सरल एक्सरसाइज करें तो बिना किसी सप्लीमेंट के आसानी से वजन कम कर सकते हैं।
इसके अलावा डाइट में कुछ स्पेशल ड्रिंक्स शामिल करने से आपको तेजी वजन घटाने में मदद मिल सकती है। ऐसा ही एक बेहतरीन ड्रिंक है सिंहपर्णी की चाय या डैंडेलियन टी। डायटीशियन गरिमा के अनुसार चाय हम सभी के दैनिक खानपान का एक अहम हिस्सा है, लेकिन अगर हम दूध वाली चाय के बजाए रोजाना डेंडेलियन टी का सेवन करें, तो इससे वजन प्रबंधन में बहुत मदद मिलेगी। इस लेख में हम आपको वेट लॉस में सिंहपर्णी की चाय कैसे लाभकारी है और आपको किस समय इसका सेवन करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।