‘वेदा’ की रिलीज पर बप्पा के दरबार पहुंचीं शरवरी वाघ

शरवरी वाघ एक के बाद एक सफल फिल्म से खुद को साबित कर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री की नई फिल्म ‘वेदा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की सफलता के लिए अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंची हैं। एक महीने में शरवरी को दूसरी बार बप्पा के दरबार पहुंचते देखा गया है। इससे पहले वह ‘मुंजा’ की सफलता पर गणपति के दर्शन करने पहुंची थीं।

शरवरी वाघ पीले रंग के प्रिंटेड सलवार-सूट में खूब जंचीं। ‘वेदा’ अभिनेत्री ने इस दौरान बालों की पोनी बना रखी थी। साथ ही मैचिंग ईयरिंग से अपने लुक को पूरा किया। शरवरी वाघ ने लाइन में लगकर बप्पा के दर्शन किए और फिल्म ‘वेदा’ की सफलता का आशीर्वाद मांगा।

शरवरी वाघ ने बप्पा के दर्शन करने के बाद मंदिर में उपस्थित प्रशंसकों का भी दिल रखा। अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इस दौरान पूरे समय उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल थी, जिसने प्रशंसकों का ध्यान खासा आकर्षित किया।

‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ भी जबर्दस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। फिल्म में वह एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ने का फैसला करती है। ‘वेदा’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साथ ही शरवरी के प्रदर्शन को दर्शक खूब सराह रहे हैं।

‘वेदा’ में जॉन अब्राहम और शरवरी के अलावा अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। यह हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई है। वहीं, शरवरी की बात करें तो वह ‘वेदा’ से पहले ‘मुंजा’ और ‘महाराज’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com