एएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि साइबर सेल की मदद से शिकायत की जांच कराई जा रही है। सोमवार को शिकायतकर्ता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आ सके।अब उन्हें मंगलवार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी के बाहर निवेशकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर एएसपी ने बताया कि पुलिस को वेबवर्क कंपनी के खिलाफ अभी और कोई शिकायत नहीं मिली है।
उन्होंने वेबवर्क के मालिकों के बारे में भी किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
वेबवर्क के निवेशकों को आशंका है कि एबलेज कंपनी का फर्जीवाड़ा सामने आने और खुद पर शिकंजा कसता देख अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा विदेश भाग गए हैं।
बस में शुरू हुई थी इस BJP नेता की लव स्टोरी, नौ साल करना पड़ा था इंतजार
चूंकि नकद पैसे लेकर विदेश भागना संभव नहीं होता, ऐसे में उन्होंने मोटी रकम को बिट क्वाइन में बदला। बताया गया है कि आरोपी खातों में जमा करोड़ों रुपये छोड़कर भागते तो जांच एजेंसियां उसे फ्रीज करा देतीं, जबकि बिट क्वाइन को आरोपी आसानी से किसी भी देश में वहां की मुद्रा में बदलवा सकते हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया से वेबवर्क पर कानूनी शिकंजा कसने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को सैकड़ों निवेशक कंपनी पहुंचे। उन्होंने कंपनी के बाहर अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की।
कुछ निवेशकों ने बताया कि सुबह वेबवर्क का ऑफिस खुला था, लेकिन निवेशकों के पहुंचने पर कर्मचारी ऑफिस बंद कर निकल गए। निवेशकों ने कंपनी के बाहर पहुंच कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सबके मोबाइल बंद मिले।