वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक महज एक रन से शतक बनाने से चूक गए. वह नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं हुए, बल्कि सभी बल्लेबाजों के आउट होने की वजह से उन्हें नॉट आउट रहकर पैवेलियन लौटना पड़ा. 140 साल के क्रिकेट के इतिहास में वो दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जो 99 पर आउट होने के अलावा 99 रन बनाकर नाबाद रहे.
VIVO IPL 10 : RCB VS GL की भिड़ंत आज, दोनों टीमों का जीतना ज़रूरी

मिस्बाह के अलावा जेफरी बॉयकॉट दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर आउट होकर और नाबाद रहकर एक रन से शतक से चूक गए. हालांकि, सिर्फ 99 रन पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में मिस्बाह छठवें बल्लेबाज बन गए. सबसे पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जेफरी बॉयकॉट वर्ष 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेलते हुए 99 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटने को मजबूर हुए.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ 1995 में पर्थ में ही इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर नॉट आउट.
इंग्लैंड के एलेक्स ट्यूडर वर्ष 1999 में बर्मिंघम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 99 रन बनाकर नॉट आउट.
वर्ष 2002 में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलॉक सेंचुरियन के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 99 रन बनाकर नॉट आउट.
दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू हॉल वर्ष 2003 में लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर नॉट आउट.
मिस्बाह उल हक 2017 में किंगस्टन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर नाबाद.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features