इन दिनों क्रिकेट में नस्लभेद का मुद्दा गरमाया हुआ है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने भारत में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में उनके साथ रंगभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया है। सैमी ने कहा था कि फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथियों उनके रंग की वजह से कालू बुलाया करते थे। वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर का इस बारे में कहना है कि क्रिकेट में नस्लभेद नहीं है यह कहना मूर्खता होगी।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पहली बार क्रिकेट सीरीज की शुरुआत हो रही है। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लंदन पहुंच चुकी है। होल्डर ने ESPNCricinfo से सीरीज के बारे में बात की साथ ही इस वक्त चल रहे नस्लभेद के मामले पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
होल्डर ने कहा, “मैं कोई बेवकूफ नजर आउंगा अगर यहां बैठकर यह बोलता हूं कि हमारे खेल में नस्लभेद जैसी कोई चीज नहीं है। मैं नहीं जानता कि सैमी ने क्या कहा है लेकिन साधारण तौर पर अगर देखूं तो यह हमारे आस पास होता है। मेरे लिए तो इसका एक ही उपाय है कि हम सभी एकजुट होकर रहे और सभी के प्रति समानता रखे। मैं तो बस यह चाहता हूं कि समानता आगे बढ़े, सभी को एक जैसे देखा जाए। जिससे हमारे समाज में कम लड़ाई, कम मौत और कम विपत्ति हो। मेरे लिए तो यही सबसे अहम संदेश है कि हम सभी को यागदान देना चाहिए।”
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तैयार पर होल्डर ने अपना जवाब देते हुए कहा, “एक ग्रुप के तौर पर हम सभी को साथ में बैठना होगा और इस बारे में चर्चा करनी होगी। मैं इस मामले में ज्यादा नहीं बताउंगा और ना ही किसी और खिलाड़ी की तरफ से राय दूगा। हमारे ग्रुप में भी अलग अलग चेहरे हैं। यह बहुत ही संवेदनशील समय है जहां हमें हर एक चीज पर ध्यान से विचार करना होगा।”
पूरी दुनिया में नस्लभेद के जुर्म हैं और यह एक ऐसा चीज है जिसपर हम काफी लंबे समय से चर्चा करते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि जो एक संदेश हम सभी को दे सकते हैं एकता है। मेरे हिसाब से आपके चेहरे, आपके प्रकार, धर्म को भूलकर यह एक ऐसी घड़ी है जहां हम सभी के एक होना पड़ेगा।