वैशाख माह में कब है वरूथिनी और मोहिनी एकादशी?

सनातन धर्म में एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ मानी जाती है। इस शुभ तिथि पर श्रीहरि और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। अब जल्द ही वैशाख माह शुरू होने जा रहा है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि इस माह में कौन-सी एकादशी व्रत किया जाएगा?

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 13 अप्रैल से वैशाख माह (Vaishakh Month 2025) की शुरुआत हो गई है। सनातन धर्म में इस माह को बेहद खास माना जाता है। वैशाख माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। साथ इस महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत को सच्चे मन से करने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि वैशाख माह में पड़ने वाली एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

वैशाख माह 2025 एकादशी लिस्ट (Vaishakh Month 2025 Ekadashi List)
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) और शुक्ल पक्ष में मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2025) व्रत किया जाता है।

वरूथिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Varuthini Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल (Kab hai Varuthini Ekadashi 2025) को शाम 04 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं, यह तिथि अगले दिन यानी 24 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी। इस प्रकार वरूथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी।

वरूथिनी एकादशी 2025 पारण टाइम (Varuthini Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है। ऐसे में वरूथिनी एकादशी व्रत पारण 25 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर 08 बजकर 23 मिनट तक है।

मोहिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 08 मई को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में मोहिनी एकादशी व्रत 08 मई को किया जाएगा।

मोहिनी एकादशी 2025 पारण टाइम (Mohini Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण 09 मई को सुबह 05 बजकर 34 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक कर सकते हैं। एकादशी व्रत का पारण करने के बाद श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में दान करें। ऐसा माना जाता है कि दान करने से साधक को व्रत का पूरा फल मिलता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com