वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 35000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी भी 61 अंक मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ इसने 10,676 के स्तर पर शुरुआत की.
हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार अपने ऊपरी स्तर से नीचे आना शुरू हो गया है. फिलहाल (9.58AM) पर सेंसेक्स 83.50 अंकों की बढ़त के साथ 34,989.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी नीचे आया है. फिलहाल यह 23.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,637.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने सपाट शुरुआत की है. यह डॉलर के मुकाबले महज 1 पैसा मजबूत हुआ है. 1 पैसे की मजबूती के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 67.42 के स्तर पर खुला है.
बुधवार की बात करें, तो यह डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीसरे कारोबारी हफ्ते के दिन रुपया 43 पैसा बढ़कर 67.43 के स्तर पर खुला है. बुधवार सुबह इसने 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 67.84 के स्तर पर शुरुआत की थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features