कटडा़, संवाद सहयोगी। परिजनों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन को आई महिला श्रद्धालु की बीती रात वैष्णो देवी मार्ग पर पंछी जलपान केंद्र के पास हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
महिला श्रद्धालु की पहचान मातीया उम्र 65 साल पत्नी इंद्रजीत निवासी सोहासखास कमसिनखुर्द महाराजगंज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक महिला श्रद्धालु बीती रात मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद आधार शिविर कटरा की ओर वापस आ रही थी कि भवन मार्ग पर पंछी जलपान केंद्र के पास अचानक अचेत हो गई जिसे पास ही की डिस्पेंसरी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features