वॉट्सऐप पर मेटा एआई से क्या-क्या कर सकते हैं आप, बेहद आसान है इस्तेमाल करना

वॉट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। वॉट्सऐप पर चैटिंग के साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग के साथ ग्रुप कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप में मेटा ने एआई टूल का भी सपोर्ट दिया है जिसकी मदद से यूजर्स एक क्लिक में ढेर सारे काम निपटा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस टूल को कैसे यूज कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल्स की प्रतिक्रिया को लेकर भले ही तमाम तरह के सवाल हों, लेकिन अगर सावधानी के साथ प्रयोग करें तो ये बहुत उपयोगी हो सकते हैं। एआई के इस्तेमाल के लिए अब आपको किसी खास ऐप को फोन में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप में आप मेटा के एआई मॉडल का बखूबी प्रयोग कर सकते हैं।

मेटा एआई से क्या-क्या कर सकते हैं?

नई जानकारियों के लिए

गूगल पर जाने के बजाय आप सीधे मेटा एआई से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कल्पना कीजिए किसी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर का नाम भूल गए, तो तुरंत मेटा एआई से यह पूछ सकते हैं। यहां तक कि कुछ कठिन सवालों का भी यह तुरंत जवाब उपलब्ध करा सकता है, पर उसे सत्यापित कर लेना समझदारी भरा काम है।

प्रतिक्रिया देने के लिए
आप व्यस्त हों और किसी को तुरंत जवाब देना हो तो मेटा एआई की मदद ले सकते हैं। यह जरूरत के हिसाब से संदेश तैयार कर सकता है और आवश्यकतानुसार टोन भी चेंज कर सकता है। पेशेवर जवाब पाने के लिए बस आपको अच्छे से प्रॉम्प्ट दर्ज करना होगा। मैसेज को बुलेट या नंबर प्वाइंट में भी तैयार किया जा सकता है, ताकि समझने में आसानी हो।

फोटो और एनिमेशन के लिए
मेटा एआई का प्रयोग फन चैटिंग के लिए भी किया जा सकता है। जरूरत होने पर इससे फोटो भी खोज सकते हैं। रिएक्शन इमेज को कस्टमाइज करने का भी आप्शन मिलता है। एनिमेशन फीचर के माध्यम से किसी से बातचीत के दौरान कुछ आकर्षक जवाब तैयार कर सकते हैं।

टेक्स्ट और वॉइस मैसेज के सारांश के लिए
मेटा एआई लंबे टेक्स्ट और वॉइस मैसेज को को छोटे प्रारूप में उपलब्ध करा सकता है। मेटा एआई से मैसेज का मेन प्वाइंट्स बनाने के लिए प्राम्प्ट दे सकते हैं। इसी तरह मेटा एआई वॉइस नोट्स ट्रांसक्राइब और समराइज भी कर सकता है, ताकि सहजता से सुना और समझा जा सके।

अनुवाद के लिए
किसी अन्य भाषा के व्यक्ति या मित्र से वार्तालाप के लिए मेटा एआई की मदद ले सकते हैं। इसका अनुवाद अपेक्षाकृत सरल और समझने योग्य होता है। क्विक ट्रांसलेशन की इस सर्विस का प्रयोग थोड़ा सतर्कता से करना चाहिए, मशीनी दिमाग से त्रुटियों की आशंका बनी रहती है।

वॉट्सऐप पर मेटा एआई कैसे इस्तेमाल करें?
वॉट्सऐप पर मेटा एआई इस्तेमाल का बेहद आसान है। इसके लिए आपको वॉट्सऐप के होम स्क्रीन पर दिख रहे नीले रिंग पर टैप करना है। इसके बाद मेटा एआई चैट विंडो ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप सिंपल टैक्स्ट लिखकर अपना कोई भी टास्क कर सकते हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com