श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने दो बदलवा किए। टीम में मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया। वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में अपना टी20 डेब्यू किया। इसी के साथ उनके नाम एक कीर्तिमान जुड़ा गया। सुंदर टीम इंडिया की ओर से टी20 में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 18 साल और 80 दिन की उम्र में डेब्यू किया।धोनी, श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम और वही विनिंग शॉट…
वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर एक महत्वूपर्ण विकेट झटका। सुंदर ने मैच के तीसरे ओवर में कुसल परेरा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके पवेलियन भेजा। आइए जानते हैं सुंदर से पहले यह कीर्तिमान किसके नाम दर्ज था…