नई दिल्ली: आरएलडी के नेता मनोज गौतम को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि कथितरूप से उन्होंने ही अपने छोटे भाई की हत्या की सुपारी दी थी।
बेड चैंपियन: सारी रात भर कहर बरपाने को मजबूर कर देती है ये लौँग
सपा-कांग्रेस में नहीं बनी बात, अब अमेठी-रायबरेली में शुरू होगी दोस्ताना जंग
आरएलडी नेता मनोज गौतम को इस बात की शंका थी कि उसके भाई की मृत्यु के कारण चुनावी माहौल उसके पक्ष मेें बन जाएगा और उसे अधिक मत मिल सकेंगे। गौरतलब है कि बुलंदशहर के खुर्जा में आरएलडी उम्मीदवार मनोज गौतम पर अपने ही भाई विनोद गौतम की हत्या करने का आरोप लगा दिया गया है।
दरअसल मनोज गौतम और उसके दोस्त के अपहरण होने की जानकारी सामने आई थी। मगर बाद मेें यह जानकारी सामने आई थी कि मनोज की संदिग्ध परिस्थितियों मेें मौत हो गई थी। पुलिस को उसकी मौत की जानकारी गुरूवार को मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।
इस मामले में पुलिस द्वारा दो लोगोें को पकड़ लिया गया है। उनकी कार अगवाल ग्राम के समीप से बरामद हुई थी। इसी गांव में उनके दोस्त और उनका शव कुछ दूरी पर बगीचे से बरामद हुआ था।