Presidency. Two of my children, Don and Eric, plus executives, will manage them. No new deals will be done during my term(s) in office.
I will hold a press conference in the near future to discuss the business, Cabinet picks and all other topics of interest. Busy times!
अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने की आलोचना हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ट्रम्प ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा ,’मैं निकट भविष्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिजनेस, कैबिनेट सहित अन्य विषयों पर बात करूंगा।’
नोटबंदी के कारण: PM मोदी ने तय की राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की तारीख
ट्रम्प का बिजनेस कई देशों में फैला है, पनामा से स्कॉटलैंड तक उनके हॉटल गॉल्फ रिजोर्ट्स के अलावा वाइनरी और मॉडलिंग एजेंसियां भी हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति रहते पूरी तरह हितों के टकराव से तब ही बच सकते हैं जब वह अपने विदेशों के कारोबार को बेच देंगे।