अभी तक व्हाट्सएप पर आप सिर्फ 10 फोटो या वीडियो ही एक साथ भेज सकते थे लेकिन अब यह लिमिट बढ़ने वाली है। अब आप एक साथ 30 तक फोटो भेज पाएंगे।
वहीं, कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप में GIF( जिफ) सपोर्ट दिया गया है। अब इसी फीचर को व्हाट्सएप ने और बेहतर बना दिया है।
अब आपको जिफ इमेज सर्च का ऑप्शन मिलेगा। जिससे आप एक जिफ इमेज सर्च कर पसंदीदा को भेज सकते हैं ।
हालांकि, अभी यह फीचर सिर्फ बीटा वर्जन पर भी उपलब्ध हैं, पर बहुत जल्द यह सभी के लिए उपलब्ध होंगे।