व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने अरबों यूजर को एक ओर बड़ा तोहफा दिया है. जिसके मुताबिक़, अब ios, एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स जल्द ही बिना किसी झंझट के अपने व्यक्तिगत डेटा को नए नंबर में ट्रांसफर कर सकेंगे. यह सुविधा फ़िलहाल गूगल प्ले स्टोर पर 2.18.97 एंड्रॉयड बीटा अपडेट के साथ उपलब्ध है. ios और विंडोज यूजर्स को इसके लिए कुछ समय और इन्तजार करना होगा. हालांकि जानकारी के मुताबिक जल्द ही विंडोज और ios यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘इसमें पुराने ‘चेंज नंबर’ फीचर में कई सुधार किए गए हैं. इसमें आपको विशेष मोबाइल नंबरों को सूचित करने की सुविधा मिलेगी और चैट हिस्ट्री उनके फोन की नई चैट में उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही इससे डुप्लीकेट चैट की समस्या से भी यूजर्स को छुटकारा मिल सकेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक़, अब इस नए फीचर के तहत माइग्रेशन के बाद आपके द्वारा चुने गए नंबरों के फोन में पुरानी चैट के सभी मैसेज नए नंबर की चैट बॉक्स में आ जाएंगे साथ ही अब चैट में एक बबल भी नजर आने लगेगा. इससे इस बात की जानकारी हो जाएगी कि यूजर के पास नया नंबर आ गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features