फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर शुरू करने जा रही है, जिससे वो किसी के स्टेटस मैसेज पर रिप्लाई कर सकेंगे तथा उसे म्यूट भी कर सकेंगे। यानी व्हाट्सऐप यूजर चाहेंगे तो अपने स्टेटस को किसी खास दोस्त के साथ ही शेयर कर सकेंगे।
फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल दिमागी सेहत के लिए सबसे खतरनाक
साथ ही स्टेटस मैसेज को किसी भी समय म्यूट तथा अनम्यूट भी किया जा सकेगा। आप चाहेंगे तो म्यूट किए गए यूजर्स की लिस्ट भी देख सकेंगे।
फिलहाल विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।
जैसे ही आप स्टेटस म्यूट फीचर को एक्टिवेट करेंगे, आपको यह दिखाई देना बंद जाएंगे साथ ही पुश नोटिफिकेशंस मिलना भी बंद हो जाएंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने यह विकल्प भी दिया है जिससे आप जब चाहें म्यूट को हटा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी वेबसाइट WABetaInfo का दावा है कि स्टेटस पर रिप्लाई करने का विकल्प काफी हद तक वैसा ही है जैसा कि स्नैपचैट में दिया गया है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.17.46 वर्जन में भी इस तरह का फीचर दिया गया है।