लखनऊ , 11 नवम्बर। पारा के मोहान स्थित शकुंतला देवी पूर्नवास विवि में सफारी गाड़ी सवार दबंगों को विवि के कुछ छात्रों से विवाद हो गया। इस पर दबंगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक छात्र के सिर को गोली छुते हुए निकल गयी और वह घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गुस्साये छात्रों ने उनकी गाड़ी तोड़ डाली। इस मामले में तीन नामजद व बाकी अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पारा के बुद्घेश्वर निवासी राहुल यादव शकुंतला देवी विवि में बीकॉम का छात्र है। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर एक टाटा सफारी गाड़ी सवार आधा दर्जन युवक विवि परिसर पहुंचे। उनकी गाड़ी की रफ्तर बहुत तेज थी। इस पर राहुल ने उन लोगों को इतनी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से मना किया। बस इसी बात को लेकर सफारी गाड़ी सवार लोगों का राहुल से विवाद हो गया। आरोप है कि सफारी सवार दबंगों ने पहले तो राहुल को बुरी तरह मारापीटा औरफिर जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी। गोली राहुल के सिर को छुती हुई निकल गयी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी। विवि परिसर में मौजूद अन्य छात्र राहुल की मदद के लिए दौड़े तो आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। वहीं इस घटना से नाराज छात्रों ने टाटा सफारी गाड़ी तोड़ डाली। सूचना मिलते ही मौके पर पारा पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने घायल छात्र राहुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ पारा अनुराग मिश्र ने बताया कि डाक्टरों का कहना है कि राहुल के सिर पर लगी चोट फायर आर्म इंजरी नहीं है। इस मामले में पीडि़त छात्र राहुल ने तीन युवक गुफरान, इरशाद व अली सहित 6 से 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करायी है। एसओ पारा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी युवक मन्नान का नाम भी पता चला है। छानबीन में पुलिस को इस बात का पता चला है कि सभी आरोपी विवि में अपने परिचित की फीस जमा करने के लिए आये हुए थे।