बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की लाड़ली शनाया कपूर फिल्मों में आने से पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी हैं। वह जल्ड ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। शनाया अभी से ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। वह अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश अंदाज के चलते यूथ के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। शनाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं फैंस भी उनके फैशन सेंस की खूब तारीफ करते हैं। लेकिन इसी बीच वह अपनी एक जरा सी गलती की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। शनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनाया कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रीन कलर की एक बेहद शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है। इस दौरान वह किसी रेस्टोरेंट या कैफे के बाहर नजर आ रही हैं। इय दौरान उनकी ड्रेस के पीछे प्राइज टैग जैसा कुछ लटका नजर आ रहा है। शायद शनाया इसे निकालना भूल गईं थीं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर टांग खिंचाई करते दिख रहे हैं।यहां देखें वीडियो…
शनाया कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमरक वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘एक बार पहनकर ड्रेस को बदलने का इरादा है क्या?’ वहीं दूसरे यूजर कमेंट करता है, ‘ड्रेस पर लगे प्राइज टैग को तो निकाल लिया होता… इतनी भी क्या जल्दी थी?’ इस तरह के कई और कमेंट्स शनाया के इस वीडियो पर आ रहे हैं।
शनाया कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर उन्हें जल्द ही बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘बेधड़क’ से लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह को भी बॉलीवुड में इंट्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म के इन तीनों के अब तक अलग-अलग पोस्टर्स और साथ में पोस्टर आउट हो चुके हैं।