जानिए कुछ खास बातें:
अगर शनिवार को जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो इसे शुभ संकेत मानना चाहिए और ऐसा समझना चाहिए कि जूते-चप्पल के साथ आपकी परेशानी भी चली गई है।
ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और कठोर न्यायप्रिय ग्रह माना गया है। वहीं शनि जब किसी के विपरित होता है तो उस व्यक्ति को जी-तोड़ मेहनत के बाद भी फल थोड़ा ही मिलता है।
हमारे शरीर के अंग भी ग्रहों से प्रभावित होते हैं। त्वचा और पैर में शनि का वास माना जाता है, इनसे संबंधित चीजें शनि के लिए दान करते हैं और इनकी बीमारियां भी शनि से संबंधित होती हैं।
चमड़ा और पैर दोनों ही शनि से प्रभावित होते हैं, इस कारण जूते-चप्पल अगर शनिवार को चोरी हो जाएं तो मानना चाहिए कि परेशानी कम होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features