नवग्रहों में शनि ऐसे हैं, जिनके नाम से भी लोग डरते हैं. इसीलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग हर तरह के जतन करते हैं. जिनकी राशि में शनिदेव की ढैया या साढ़ेसाती चल रही हो, उनके डर का तो कहना ही क्या. वे तो शनिवार के दिन तरह-तरह से उपाय करते हैं कि शनिदेव प्रसन्न रहें. चन्द्रग्रहण और भद्रा का न हो आप पर असर इसलिए, इस समय पर बांधे राखी…
पर क्या आपको कभी किसी ने बताया है कि किन कामों से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. खासकर शनिवार को किए गए ऐसे काम, जो उन्हें पसंद नही हैं.
पंडितों की मानें तो ये काम शनिदेव को नाराज कर सकते हैं:
– शनिवार को घर में लोहा और लोहे से बनी कोई चीज लाने से बचना चाहिए.
– कुछ पंडित कहते हैं कि इस दिन नमक नहीं खरीदना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है.
– शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान किया जाता है. पर इस दिन सरसों का तेल खरीदना वर्जित बताया गया है.
– तेल की ही तरह काली उड़द खरीदने से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
– काले रंग के जूते नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि इसे पहनने वाले को हर कार्य में असफलता मिलती है.
– पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें जैसे: कागज, पेन और इंक पॉट आदि खरीदने से बचना चाहिए.