अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो पहले ये खबर पढ़ लें। क्योकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। बैंकों में इतनी छुट्टियों की वजह से एटीएम भी परेशानी पैदा कर सकते हैं।
अभी अभी: वर्ल्ड के सबसे बूढ़े शख्स की हुई मौत, 114वें जन्मदिन की कर रहे थे तैयारी…अभी अभी आई बुरी खबर: शो प्रमोट करने के दौरान इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का हुआ बड़ा एक्सीडेंट…
छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से आठ दिनों की छुट्टी में चार रविवार, दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी के साथ ही 22 अगस्त को बैंकों की हड़ताल भी शामिल है। हालांकि, बैंकों का कहना है कि छुट्टी से पहले सभी एटीएम फुल कर दिए जाएंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि छुट्टियों के दौरान भी करेंसी वाहन चलें।
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
तिथि अवकाश
12 अगस्त दूसरा शनिवार
13 अगस्त रविवार
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस/जन्माष्टमी
20 अगस्त रविवार
22 अगस्त बैंकों की हड़ताल
25 अगस्त गणेश चतुर्थी
26 अगस्त चौथा शनिवार
27 अगस्त रविवार