‘बिग बॉस’ में यूं तो पहले भी काई बार टूटे दिलों को मिलते हुए देखा गया। इस बार ओटीटी पर भी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को शो में उनके कनेक्शन राकेश बापट के करीब जाते देखा जा रहा है। हाल ही के एपिसोड में तो राकेश ने शमिता को आई लव यू भी बोल दिया जिसपर शमिता मुस्कुराते हुए नजर आईं थीं। फैन्स ने भी इन्हें प्यार से ‘शारा’ नाम दिया है। राकेश की इस लवस्टोरी पर अब उनकी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने रिएक्शन दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा कि वह राकेश के लिए खुश हैं। दरअसल, जब रिद्धि से पूछा गया कि राकेश और शमिता शो के बाद अपने रिलेशनशिप को और एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इस पर उनका क्या रिएक्शन है? इस पर रिद्धि ने कहा, ‘अगर राकेश खुश हैं तो मैं भी खुश हूं, ये उनका पर्सनल स्पेस है।’
Congratulations @RaQesh19 you are on your way to becoming a hen pecked husband…again. @BiggBoss @biggbossott_ @ColorsTV @karanjohar pic.twitter.com/T8Je5eECDK
— kashmera shah (@kashmerashah) September 14, 2021
वहीं रिद्धि ने आगे कहा, ‘राकेश बिल्कुल वैसा ही है, जैसा आप उसे शो में देख रहे हैं। अगर एक साथ दो लोगों से अधिक मौजूद हैं तो उसके लिए वो भीड़ हो जाती है। राकेश को चीखना- चिल्लाना पसंद नहीं है। वो उन लोगों से बात करना पसंद करता है जिनके साथ वो बात करने में कंफर्टेबल महसूस करता है और भरोसा करता है। वहीं दूसरी ओर निशांत बहुत अच्छा गेम खेल रहा है और वो मेरा दोस्त भी है। मैं जानती हूं कि वो इस शो का हिस्सा बनना चाहता था और वो बहुत अच्छा कर रहा है।’
बता दें कि हाल ही में राकेश पर कश्मीरा शाह के एक कमेंट को लेकर रिद्धि ने उन्हें तगड़ा जवाब दिया था। कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘बधाई हो राकेश, आप एक बार फिर बंधे हुए पति (जोरू के गुलाम) बनने की राह पर हैं।’ इस कमेंट पर रिद्धि ने जवाब देते हुए लिखा था, ‘फिर से? एक्सक्यूज मी… कृपया लूज कमेंट ना करें, शांति बनाए रखें।’