शरद के नागरिक सत्कार समारोह में फडनवीस ने दिया बड़ा बयान, कहा- मतलबी दोस्त से अच्छा दिलदार विरोधी

शरद के नागरिक सत्कार समारोह में फडनवीस ने दिया बड़ा बयान, कहा- मतलबी दोस्त से अच्छा दिलदार विरोधी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के लिए अमरावती में नागरिक सत्कार समारोह का आयोजन किया. देश की संसदीय राजनीति में पवारे के 50 साल पूरे होने पर सभी राजनैतिक दलों और कुछ सामाजिक संगठनों ने ये समारोह कराया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पवार को दिलदार विरोधी बताया.शरद के नागरिक सत्कार समारोह में फडनवीस ने दिया बड़ा बयान, कहा- मतलबी दोस्त से अच्छा दिलदार विरोधीपंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अब गाय-भैंस, कुत्ता, बिल्ली पालने पर पड़ेगा टैक्स

फडनवीस ने शिवसेना पर कसा तंज

सीएम फडनवीस ने शरद पवार की तारीफ की, लेकिन इसके साथ ही शिवसेना को तंज मारने से नहीं चूके. शिवसेना का नाम लिए बगैर फडनवीस ने कहा दिया कि दिलदार विरोधी मतलबी दोस्त से अच्छा होता है. इसके सीएम ने इस बात मुहावरा बताते हुए कहा कि इसका कुछ और मतलब मत लेना नहीं तो आपस में झगड़ा हो जाएगा.

जब फडनवीस ने शरद पवार से ली थी सलाह 

कार्यक्रम में  फडनवीस ने कहा कि सही मायने में दिलदार शब्द शरद पवार के लिए ही है, इसमें कोई झूठ बात नहीं है. सीएम फडनवीस ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी करते समय उन्होंने पवार से सलाह ली थी. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि शरद पवार का भी मानना है, कर्ज माफी उपाय नहीं है, लेकिन वक्त की जरूरत है.

शरद ने दिया किसानों की खुशहाली का मंत्र

श्री शरद पवार ने स्वीकार किया, कर्ज मुक्ति की घोषणा करने से पहले सीएम फडनवीस ने उनसे सलाह ली थी. शरद पवार ने कहा, ‘मैंने अखबारों में पढ़ा कि यवतमाल में हुई घटना के बाद CM ने दवाई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. यह सही है कि इस तरह की कारवाई होनी चाहिए. लेकिन किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाना है, तो नए बीजों का विरोध करना गलत है. जबतक किसानों की फसल को उसके लागत मूल्य से 50 फीसदी से ज्यादा भाव नहीं मिलता, तबतक इस देश में किसान खुशहाल नहीं होगा.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com