
दरअसल बुधवार की देर रात पटना के पीरबहोर थाना पुलिस पीएमसीएच के पीजी डॉक्टर अखिलेश कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाने लाई, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब की मात्रा पाई गई. पुलिस के अनुसार अखिलेश का कहना था कि उसे किसी ने शराब पिला दिया है. हालांकि खुद डॉक्टर अखिलेश ने शराब पीने की बात से इंकार किया है और कहा कि उनका कुछ डॉक्टरों से झगड़ा हुआ था.
शराब पीने के दौरान आरक्षण के मुद्दे लेकर डाक्टरों के दो गुटों के बीच कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया, तब किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस झगड़ा सुलझाने पहुंची थी. पुलिस के आने की सूचना से बाकी डॉक्टर तो फरार हो गये, लेकिन दिव्यांग होने के कारण डॉक्टर अखिलेश भाग नही सके और पकड़े गए.
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब के खुलेआम कारोबार से नाराज सरकार ने शराब माफियाओें के खिलाफ कठोर कार्रवाई का ऐलान किया है. साथ में निर्देश में ये भी कहा गया कि शराब माफियाओं की सम्पति नीलाम की जाए और शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ करने वाले अफसरों को बर्खास्त किया जाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features