हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल का निशान मौजूद होता है। हस्तरेखा विज्ञान में कुछ तिल के निशान को कष्टकारी और अशुभ माना गया है जबकि कुछ तिल बड़े ही शुभ होते हैं। अगर आपके उन खास अंगों पर तिल मौजूद हैं तो आपको न सिर्फ जीवन में धन दौलत मिलेगा बल्कि आप मान-सम्मान और सुखमय जीवन का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
आखिर क्यों चढ़ाई जाती हैं इस काली मंदिर में बलि
ज्योतिष में नहीं है उल्लेख, फिर भी लोग मानते हैं कालसर्प दोष?
जिनके पीठ पर तिल होता है वह बहुत ही महत्वाकांक्षी और भौतिकवादी होते हैं। ऐसे लोग धन बचाकर रखने की बजाय जमकर कमाने और दिल खोलकर खर्च करने में यकीन करते हैं। इनका जीवन विलासितापूर्ण होता है।