
आखिर क्यों चढ़ाई जाती हैं इस काली मंदिर में बलि
समुद्रशास्त्र के अनुसार आपकी नाभि के पास तिल है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायी है। ऐसे तिल का होना आपके लिए सुख समृद्धि का सूचक है।
पैर के अंगूठे पर तिल का होना बताता है कि आप संपन्न होंगे और सामजिक क्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
कान के ऊपर तिल होने पर व्यक्ति ज्ञानी और बुद्धिमान होता है। यह अपने ज्ञान एंव बुद्धि से खूब धन अर्जित करते हैं।
ज्योतिष में नहीं है उल्लेख, फिर भी लोग मानते हैं कालसर्प दोष?
जिनके पीठ पर तिल होता है वह बहुत ही महत्वाकांक्षी और भौतिकवादी होते हैं। ऐसे लोग धन बचाकर रखने की बजाय जमकर कमाने और दिल खोलकर खर्च करने में यकीन करते हैं। इनका जीवन विलासितापूर्ण होता है।

कनपटी पर तिल होने पर व्यक्ति की शादी जल्दी होती है। पत्नी सुंदर मिलती है और धन भी अच्छा होता है। यानी कुल मिलाकर ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं।
नाक के दायीं ओर तिल होने पर व्यक्ति भाग्यशाली होता है ऐसे व्यक्ति कम प्रयत्नों से ही बड़ी सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
हथेली में उंगलियों के बीच में तिल होना व्यक्ति के भाग्यशाली होने का सूचक है।
मध्यमा उंगली पर तिल होने पर व्यक्ति विद्वान, धनवान और सम्मानित होता है।