ये बाल गोपाल देश का कल हैं, ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा। इन्हे इस बेतुके लहजे में बात नहीं करनी चाहिए थी। मोदी को गाली देते हुए इनकी वाणी और इनके बोल की कड़ी निंदा करनी चाहिए। बोलने की आजादी है और हम लोकतंत्र में जी रहे हैं। इस बात का अभिमान नहीं करना चाहिए। अगर यह गलती कर रहा है तो कम से कम बड़ों की जिम्मेदारी बनती है कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसे बोल न बोले जाएं।
इस बाल गोपाल की भाषा कड़ी निंदा के लायक है। परंतु भाषा अपनी जगह और किसी फैसले का दुःख और गुस्सा अपनी जगह है। देखिए कैसे और किस तरह यह बाल गोपाल #नोट_बैन के कारण मोदी जी से आक्रोशित है। नोटबैन के कारण इसने पीएम मोदी को वो गालियां दी हैं, जो हम कभी सुनना नहीं चाहेंगे। मोदी को गाली देना अच्छी बात नहीं यह पैगाम सबको जाना चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features