शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने में BBC ने कर दी 'महागलती', वीडियो हुआ वायरल

शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने में BBC ने कर दी ‘महागलती’, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो 79 वर्ष के थे. बीबीसी ने उनके निधन की खबर के साथ एक गलती कर दी. ऑन एअर हुई गलती की वजह से ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा. मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी.  शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने में BBC ने कर दी 'महागलती', वीडियो हुआ वायरलजब क्रिकेट के मैदान में 11वें खिलाड़ी बन उतरे थे शशि कपूर, हारने के बाद भी जीता था दिल

शशि कपूर के निधन की खबर को दुनियाभर की मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी. बीबीसी ने भी निधन पर खबर चलाई. इसमें कुछ फ़िल्मी क्लिप इस्तेमाल किए गए, जो शशि के थे ही नहीं. शशि को न पहचान पाने की वजह से बीबीसी से ये गलती हुई. बता दें कि बीबीसी ने जो क्लिप चलाए वो अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म कभी-कभी के एक गाने का क्लिप था. ऋषि कपूर की फिल्म के गाने का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है. 

हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद बीबीसी ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है.अलविदा शशि कपूर: तिरंगे में लिपटे रोमांटिक स्टार को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े सितारेशशि थरूर के साथ भी हुआ हादसा 

नाम की गलतफहमी की वजह से सोमवार को कुछ लोगों ने कांग्रेस लीडर शशि थरूर के ऑफिस में कंडोलेंस कॉल कर दी. खुद थरूर ने ट्वीट कर बताया. दरअसल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के बयान को लेकर एक टीवी चैनल के ट्वीट में ‘कपूर’ की जगह गलती से ‘थरूर’ चला गया जिसकी वजह से ये गलतफहमी हुई. हालांकि बाद में चैनल ने इसके लिए माफी मांगी.

https://twitter.com/Gabbar_food/status/937823882211405829

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com