बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो 79 वर्ष के थे. बीबीसी ने उनके निधन की खबर के साथ एक गलती कर दी. ऑन एअर हुई गलती की वजह से ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा. मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी.
जब क्रिकेट के मैदान में 11वें खिलाड़ी बन उतरे थे शशि कपूर, हारने के बाद भी जीता था दिल
शशि कपूर के निधन की खबर को दुनियाभर की मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी. बीबीसी ने भी निधन पर खबर चलाई. इसमें कुछ फ़िल्मी क्लिप इस्तेमाल किए गए, जो शशि के थे ही नहीं. शशि को न पहचान पाने की वजह से बीबीसी से ये गलती हुई. बता दें कि बीबीसी ने जो क्लिप चलाए वो अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म कभी-कभी के एक गाने का क्लिप था. ऋषि कपूर की फिल्म के गाने का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features