नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने गई थीं. इस दौरान उन्होंने परफॉर्म तो किया लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई. वहीं अब राखी सावंत ने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसी बात कह दी कि बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
रॉकस्टार है शहनाज
मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि ‘शहनाज रॉकस्टार है. वो हिंदुस्तान के दिलों की धड़कन है. कमॉन शहनाज..चेयर अप. अभी धमाका करो. जैसे तुमने ‘बिग बॉस 15′ के फिनाले में किया था.’
View this post on Instagram
दिल और दिमाग में रहेगा सिद्धार्थ शुक्ला
इसके साथ ही राखी सावंत ने कहा कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला को तो हम कभी नहीं भूल पाएंगे. वो हमारे दिल और दिमाग में है. वो हमारे साथ है वो कहीं नहीं गया है.’
सलमान खान के गले लगकर रोई थीं शहनाज
‘बिग बॉस 15’ फिनाले में शहनाज जैसे ही स्टेज पर आई तो सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके रोने लगी थीं. जिसके बाद सलमान खान ने शहनाज को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश की थी. इसके बाद वो खुद भी रोने लगे थे.
सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट
फिनाले में शहनाज गिल ने एक गाने पर डांस परफॉर्मेस किया. ये गाना वही है जो शहनाज ने कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ को समर्पित करके बनाया था. इस गाने के बोल हैं- ‘मेरे दिल को पता है.’
शहनाज का वर्कफ्रंट
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस बीते साल फिल्म ‘हौंसला रख’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में शहनाज गिल ने एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उनकी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में शहनाज गिल नें दिलजीत की पत्नी स्वीटी का रोल प्ले किया था. जो अपने बच्चे और अपने पति को छोड़कर अपने सपने की ओर भागती है. उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत अच्छी लगी थी.