जेद्दा। सीरिया में एक बार फिर आतंकियों ने बड़ा आत्मघाती हमला किया है। इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इन सभी लोगों को सीरियाई सरकार बचाकर निकाल रही थी। तभी आतंकियों ने लोगों से भरी बसों को अपना निशाना बनाया।

आत्मघाती हमला बसों पर हुआ, इसमें सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के तहत पश्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। राशिदिन में एक संवाददाता ने कई शव, शरीर के अंग और खून बिखरा देखा।
ऑब्जर्वेटरी ने कहा, माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर एक वैन चला रहा था, जिसमें सहायता सामग्री थी और उसने बसों के पास विस्फोट कर दिया। इसने मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका भी जताई है क्योंकि विस्फोट की जगह दर्जनों घायल लोग पड़े थे।
वहीँ सरकारी टीवी ने कहा कि कार आत्मघाती हमला आतंकी संगठनों ने किया। सरकार सभी सशस्त्र विद्रोही गुटों के लिए आतंकी संगठन शब्द का इस्तेमाल करती है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					