लखनऊ , 3 दिसम्बर । पीजीआई के शहीद पथ इलाके में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या की गयी है। वहीं पुलिस युवक की मौत को सड़क हादसा बता रही है। फिलहाल युवक ीि पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर पीजीआई जैनउद्दीन ने बताया कि शनिवार की सुबह अंसल एपीआईस्थित शहीद पथ के किनारे एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और खून बह रहा था। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाके के लोगों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जतायी है। वहीं पुलिस का तर्क है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। युवक के पास से पुलिस को एक पर्ची मिली है, जिस पर चार अलग-अलग मोबाइल नम्बर मिले हैं। एक नम्बर बिहार का है और दूसरा नम्बर मध्य प्रदेश का है, जबकि दो अन्य मोबाइल नम्बर बंद है। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके शरीर पर नीले रंग की जींस व सफेद शर्ट मौजूद है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features