टीवी जगत में इन दिनों शादियों का दौर शुरू हो गया है। एक के बाद एक कपल के शादी करने की खबरें आ रहीं हैं। कल यानी 16 जुलाई को बिग बॉस फेम राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड-अदाकारा दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वही उनसे पहले आज स्टार प्लस के सीरियल पांड्या स्टोर में लीड रोल निभाने वाली अदाकारा शाइनी दोषी ने अपने बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी संग सात फेरे ले लिए हैं। अब दोनों के शादी के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं जो आप यहाँ देख सकते हैं। अपनी शादी में शाइनी दोषी लाल लहंगे में नजर आईं और वहीँ उनके बोयफ़्रेंस लवेश सफेद शेरवानी में नजर आए।
शाइनी दोषी इस दौरान अपने पति को किस करते हुए भी नजर आईं। अब दोनों के शादी के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप सभी को बता दें कि शाइनी ने बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ सगाई पिछले साल 4 जनवरी, 2020 को की थी और दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन कोरोना काल के चलते ऐसा न हो सका। हालाँकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
View this post on Instagram
शाइनी दोषी इन दिनों आ रहे सीरियल पांड्या स्टोर में धरा पांड्या का किरदार निभाती हैं और इस सीरियल की बदौलत वह काफी मशहूर हो चुकीं है। शो में वह एक्टर किंशुक महाजन के अपोजिट नजर आ रही हैं। शो में उनके तीन देवर हैं जिन्हे वह अपने बेटे मानती हैं। शाइनी दोषी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो ‘सरस्वतीचंद्र’ से की थी। इस शो के बाद शाइनी ने कई अन्य शोज में काम किया, जिनमें ‘जमाई राजा’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘दिल ही तो है’ और ‘लाल इश्क’ शामिल हैं।
View this post on Instagram