चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर शाओमी मे आज अपना बजट स्मार्टफोन Mi 6X लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Mi 5X का सक्सेसर है जिसे भारत में शाओमी ने MiA1 के नाम से पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था. भारत में इस स्मार्टफोन को MiA2 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
कीम
शाओमी Mi 6X को दो वेरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत क्रमशः 1599 युआन (लगभग 16000 रुपये) और 1799 युआन (लगभग 18000 रुपये) रखी गई है वहीं इसका 128 जीबी वर्जन 1999 युआन (लगभग 20000 रुपये) में उपलब्ध होगा.
शाओमी Mi 6X के स्पेसिफिकेशन
Mi 6X में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और फुल HD+ की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. दिखने में ये स्मार्टफोन काफी कुछ रेडमी नोट 5 प्रो जैसा है इसमें 2.2GHz क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 दिया गया है. इसके दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी लॉन्च और दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी लॉन्च किए गए हैं.
कमरा की बात करें तो इसमें 12MP+20MP का रियर डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है. जिसमें 12 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.75 अपरचर और 20 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.8 अपरचर के साथ आता है. इसका कैमरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के साथ आता है जो ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट को पहचान सकता है और बाकी सेटिंग भी खुद एडजस्ट कर सकता है. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Mi 6X फेस-अनलॉक फीचर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 3010mAh की बैटरी दी गई है जो 3.0 क्विकचार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाएगा.