चाइनीज कंपनी शाओमी के फोन भारत में जितने पसंद किए जा रहे हैं, उतना पसंद शायद ही किसी दूसरी कंपनी के फोन को कभी किया गया होगा। शाओमी के स्मार्टफोन बिक्री के मामले में रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अगर आपको भी शाओमी के स्मार्टफोन पसंद है तो आपके पास आज रेडमी नोट 4, रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी 4ए खरीदने का शानदार मौका है। इन स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर होगी। यह भी पढ़े: Aircel लाया है एक बड़ा धमाका, सिर्फ 57 रुपये में 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग
रेडमी नोट 4 की खासियत
इस फोन के खासियत की बात करें तो सबसे पहले इस पर कम दाम, बढ़िया काम वाला मुहावरा लागू होता है। कम दाम वाले इस रेडमी नोट 4 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। फोन 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।
रेडमी 3एस की खासियत
रेडमी 3एस में स्क्रीन- 5 इंच, रियर कैमरा- 13MP, फ्रंट कैमरा- 5MP,रैम- 2/3GB, स्टोरेज- 16/32GB, ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 6.0.1, प्रोसेसर- 1.1GHz ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430, कीमत- 6,999, बैटरी- 4100mAh और कनेक्टिविटी- 4G LTE है।
रेडमी 3एस की खासियत
इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4100 एमएएच की बैटरी, 5 इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीआरएस/एज और ब्लूटूथ है। कीमत 8,999 रुपये है।
रेडमी 4ए की खासियत
शाओमी रेडमी 4ए इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 720×1280 पिक्सल का 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला रियर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएसGPS/A-GPS, ब्लूटूथ v4.1 और बैटरी 3120mAh की है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है।